#JaunpurNews : स्वयं संघसेवकों ने कई स्थानों पर किया पथ संचलन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथ संचलन नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रात: 8 बजे निकाला गया। इसी दौरान पथ संचलन नगर भ्रमण करते हुए निर्धारित स्थान पर जाकर समाप्त हो गया। इसी तरह डोभी के बजरंग नगर हनुमान मंदिर, गोवर्धन इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज, जलालपुर में मथुरा सिंह सभागार, रामलीला मैदान गुलजारगंज, सरस्वती शिशु मंदिर नौपेड़वा, प्राथमिक विद्यालय खेतासराय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरसिया बाजार, शाहगंज के उत्सव वाटिका से निकाला गया।
चन्दवक : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बजरंगनगर बाजार में हनुमान जी मंदिर से डॉ. नरसिंह पाली क्लीनिक तक पथ संचलन किया। सर्वप्रथम स्वयंसेवक हनुमान जी मंदिर से पथ संचलन करते हुए पाली क्लीनिक तक गए पुनः वहां से मंदिर प्रांगण पहुंचे। पथ संचलन कार्यक्रम में मनोज जी विभाग बौद्धिक विभाग ने राष्ट्र निर्माण में समाज को अग्रणी भूमिका निभाने भेदभाव रहित समरस समाज निर्मित करने का आह्वान किया। उन्होंने चरित्र निर्माण के साथ धन, बल, बुद्धि अर्थ को राष्ट्रहित के लिए उपयोगी बनाने के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को विजया दशमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिषेक, शैलेंद्र, भानु, नवनीत, रितेश, विकास सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।
खेतासराय : रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने नगर में पथ संचलन निकाला जिसके माध्यम से स्वयंसेवियों ने समाज में एकता व देश प्रेम का संदेश दिया। पथ संचलन में भारी संख्या में स्वयंसेवी गण वेश में शामिल रहे। प्राथमिक विद्यालय परिसर से पथ संचलन निकालने से पहले ध्वजारोहण किया गया। यहां से पथ संचलन निकालकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे। बाजार में पहुंचने के बाद चौराहा से मुड़कर खुटहन मार्ग, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार होते वापस प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर शांति पाठ के साथ समापन हुआ। पथ संचलन के दौरान अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए स्वयंसेवियों ने समाज को एकता, अखंडता व देश प्रेम का संदेश दिया। पथ संचलन में रजत प्रताप जिला प्रचारक, सर्वेश खण्ड संघचालक, अवधेश कुमार पाण्डेय जिला सामाजिक समरसता संयोजक, कृष्ण मुरारी मौर्य खण्ड बौद्धिक प्रमुख, शान्ति सागर, डा. गजेंद्र पाण्डेय, मनीष गुप्ता शामिल रहे।
रामपुर : रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर पंचायत रामपुर में पथ संचलन निकाला जिसके माध्यम से स्वयंसेवियों ने समाज में एकता व देश प्रेम का संदेश दिया। पथ संचलन बैंड बाजा के साथ मिडिल स्कूल से प्रारंभ होकर पूरे बाजार क्षेत्र में भ्रमण करने के पश्चात समाप्त किया गया जिसमें भारी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता गणवेश में शामिल रहे। नगर के प्राथमिक विद्यालय परिसर से पथ संचलन निकालने से पहले ध्वजारोहण किया गया। यहां से पथ संचलन निकालकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे। बाजार में पहुंचने के बाद चौराहा से मुड़कर खुटहन मार्ग, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार होते वापस प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शांति पाठ के साथ समापन हुआ। पथ संचलन के दौरान अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए स्वयं सेवियों ने समाज को एकता, अखण्डता का उपदेश देते रहे। पथ संचलन में कार्यकर्ताओं के साथ - साथ रमेश दूबे, नाजा दूबे, डा. गुलाब पाठक, शिवशंकर गुप्त सहित आदि शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News