#JaunpurNews : साखी सिंह का राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयन | #NayaSaveraNetwork
- पहले ही प्रयास में मिली सफलता, परिवार में हर्ष का माहौल
फैज आब्दी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. जेपी सिंह की बेटी साखी सिंह रघुवंशी ने राजस्थान न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता से परिवार के साथ ही पूरे जिले में खुशी की लहर है। साखी सिंह का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। अपने पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली साखी ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। इस सफर में उनके माता-पिता का सहयोग और समर्थन हमेशा उनके साथ रहा। साखी के पिता डॉ. जेपी सिंह ने बेटी की इस कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि साखी की यह उपलब्धि सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है। उन्होंने अपने शुभचिंतकों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवार और दोस्तों के समर्थन ने साखी की इस यात्रा को संभव बनाया है। साखी की इस सफलता पर जिलेभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। साखी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए युवाओं को संदेश दिया कि धैर्य और संकल्प के साथ अगर सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो सफलता निश्चित है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News