#JaunpurNews : सैयद यासिर रज़ा ने पायलट बनकर रोशन किया जनपद का नाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र धमौर कलापुर गांव निवासी सैयद हुसैन रजा के पुत्र सैयद यासिर रजा ने पायलट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि गुदड़ी में लाल निकलने की कहावत को चरितार्थ करने का काम जनपद निवासी सैयद हुसैन रज़ा लखनऊ के सरफराजगंज में रहकर शीया इण्टर कालेज में इंग्लिश के लेक्चरार के पद पर कार्यरत है एवं उनकी माता उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग में उर्दू ट्रांसलेटर के पद पर कार्यरत है। उनके पुत्र सैयद यासिर रज़ा ने प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा इण्टर तक सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) लखनऊ एवं बीएससी लखनऊ यूनिवर्सिटी से वर्ष 2022 में पूर्ण करने के बाद कड़ी मेहनत के बल पर पायलट ट्रेनिंग के लिए क्वालीफाई करने के पश्चात वर्ष 2023 के फरवरी माह में केपटाउन शहर दक्षिण अफ्रीका में पायलट की ट्रेनिग के लिये गये थे जो 23 अक्टूबर 2024 को पायलट की ट्रेनिंग पूर्णकर पायलट के पद का नियुक्ति पत्र को हासिल किये। सैयद यासिर रजा अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देने के साथ कहते हैं कि अगर मनचाही मंजिल को हासिल करना है तो जुनून के साथ ही परिश्रम करना भी अति आवश्यक है। पूरे मन से मैंने सर्वसमाज की सेवा करने का संकल्प लिया है। सैयद यासिर रजा के पायलट बनने कि जैसे ही खबर जनपद में पहुंची उनके आवास पर मित्रों, पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों के आने-जाने का दौर चलते हुए विभिन्न माध्यमों से लोगों का मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। हालांकि इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में डॉ सैयद जफर रजा, मौलाना गुलाम हुसैन जैदी, सदफ साहब क़िब्ला लखनऊ, आरपीएफ एएसआई मोहम्मद जाफर, सैयद रज्जन, आदि मौजूद रहे।