#JaunpurNews : सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने सोमवार 2.30 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर, प्रशव कक्ष, वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी, साफ सफाई देखा। सभी डाक्टर व स्टाप उपस्थित मिले। सीएमओं ने इस दौरान आशा संगिनी, एएनएम की बैठक ली जिसमें उन्होंने शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने व उनकी संख्या बढ़ाने, गांवों में सर्वे कर डेंगू के मरीजों की पहचान करने, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जन समुदाय को साफ सफाई के लिए जागरूक करने, मच्छरों से बचाव करने के उपाय बताने व अन्य बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए को कहा। मुसहर बस्ती व ईंट भट्ठों पर कार्य करने वालों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए एएनएम को निर्देशित किया। सीएमओं ने अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार गुप्ता को सीएचसी पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सुझाव दिया।