#JaunpurNews : सचिव-सफाईकर्मी विवाद प्रकरण का हुआ पटाक्षेप | #NayaSaveraNetwork
- बीडीओ के हस्तक्षेप से निकला हल
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के जनपद जौनपुर के अध्यक्ष खण्ड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के उपरांत शाहगंज के बहुचर्चित सचिव एवं सफाईकर्मी विवाद प्रकरण का पटाक्षेप हुआ। ज्ञातव्य है कि विगत 26 सितंबर को विकास खण्ड शाहगंज के परिसर में सचिव मीना रानी एवं सफाईकर्मी बालकृष्ण यादव के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
3 अक्टूबर को खुटहन ब्लॉक पर खण्ड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ फूलचंद कन्नौजिया, मंत्री रामकृष्ण पाल, वरिष्ठ उप्पध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री देवेश कुमार यादव, सफाई कर्मचारी संघ के अमर बहादुर यादव और तेजबहादुर की उपस्थिति में उक्त विवाद निपटाने के लिए बैठक हुई जिसमें उक्त विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकाला गया।
इन वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से उक्त दोनों कर्मचारियों ने आपसी मतभेद दूर किए। बैठक को संबोधित करते हुए गौरवेंद सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारी मर्यादित आचरण और कर्मचारी आचरण संहिता का पालन करते हुए अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला मंत्री विजय भान यादव, सचिव नरेंद्र गौतम, विपिन यादव, सफाई कर्मी संघ के संजय सिंह, स्वतंत्र सिंह, दिनेश यादव, अरुण यादव, छोटेलाल यादव, रामलवट यादव, नवीन कुमार, अजय पाल, कौशल यादव, वीरेंद्र मौर्य, अर्जुन राम बिंद, मदनलाल, विकास, विक्रम,रामसुरेश आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News