श्रीनिवास बगड़का कॉलेज में मनाया गया हिंदी दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अंधेरी। श्रीनिवास बगड़का कॉलेज, जेबी नगर, अंधेरी में भव्य रूप से हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें हास्य कवि सुभाष काबरा, कवियत्री सुमित्रा प्रवीण, कवि वनमाली चतुर्वेदी, एवं अन्य कई कविगणों ने कविता पाठ किया। सभी उपस्थित श्रोतागणों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया। देश में हिंदी की स्थिति पर सघन चर्चा की गई। देश में एकमात्र हिंदी ही एक ऐसी भाषा है, जो पूरे देश को एक सूत्र में पिरो सकती है। कार्यक्रम में डॉ वनश्री वलेचा, उमा विशाल टीबड़ेवाला, डॉ दीनदयाल मुरारका, प्रिंसिपल दिलीप दुबे, डॉ अंजू सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।