#JaunpurNews : सजे हुए देवी पंडाल देखने खलीलपुर गाँव में आने लगे लोग, नौ दिनो की रौनक से युवाओ में बढा उत्साह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर के ग्रामीण क्षेत्र भी शहर को टक्कर देने वाले बड़े देवी पंडाल जैसे सजकर तैयार हो चुके हैं । ग्रामीण क्षेत्र के खलीलपुर गाँव में रिषी सिंह (दिपांसु सिंह युवा नेतृत्व )ने महादुर्गा पूजा समिति खलीलपुर ग्रामसभा की ओर से आयोजित किया है जो जनपद के बड़े पंडाल को टक्कर देने के लिए सज गया है। बता दें कि पिछले सात आठ बर्षो से उक्त समिति दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें पूजा के साथ साथ खेल स्पर्धा , भजन , प्रातः दो घण्टे देवी कथा व शाम डेढ घण्टे की कथा( पं0अनिल पाठक नन्हे महराज के सानिध्य में) महिलाओ के सुंदर भजन व देवी गीत , भाषण स्पर्धा जैसे अनेकोनेक कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। भक्तो के लिए दर्शन उपरांत प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई है।सम्मानित बुजुर्ग गणमान्यो के लिए बैठक की व्यवस्था से पंडाल सुशोभित है। महिलाओ के लिए जमीन पर बैठकर श्रवण करने की व्यवस्थाए की गई हैं। पहले ही दिन से यहा बडी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था पर पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी अवनीश सिंह पर है ।गाँव के सभी युवाओ में जोशीला उत्साह दिखाई पड रहा है।35 से 40 युवाओ ने पंडाल की व्यवस्था में अतुलनीय सहयोग की भावना से वितरित काम को अंजाम देने में जुट गए हैं ।प्रातःकालीन आरती से पहले देवी का शृंगार किया जाता है और पट खुल जाने पर ही आरती व दर्शन की अनुमति मिलती है ।दोनो समय भोग लग जाने के पश्चात ही पट देवी विश्राम हेतु बंद होता है ।संध्या आरती व शयन आरती के बाद ही पट बंद की जाती है।पंडाल से सटकर गाँव का विद्यालय होने से बच्चो की चहल पहल दिनभर बनी रहती है । रात के समय की छटा रंगीन प्रकाश में यह भक्तिमय वातावरण देर तक बना रहता है। कार्यक्रम की रौनक व सजावट से लोगो की आस्था अब बढने लगी है । इस कार्यक्रम को पूरे गाँव का सहयोग मिल रहा है ।मण्डल के कार्यकर्ताओ ने बताया कि अंतिम दो दिन गरबा दांडिया नृत्य खेल स्पर्धा भी शामिल करने का बिचार बन रहा है जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाने वाला है,यह सब सहयोग पर निर्भर है ।कार्यक्रम समापन पर देवी विसर्जन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हर बर्ष की तरह ही रखा जायेगा।