#JaunpurNews : जिलास्तरीय क्विज विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं को CDO ने किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलास्तरीय क्विज विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) के छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक् समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से ‘‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से चयनित 5-5 छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर पर क्विज प्रतियोगिता/विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार कक्ष में हुआ था जिसमें 5 बच्चे क्विज प्रतियोगिता तथा 5 बच्चे विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विजेता घोषित किये गये।