#JaunpurNews : जलसा ए सीरतुन्नबी व नज्मख्वानी का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के मीरमस्त मोहल्ले में जलसा ए सीरतुननबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व गैर तरही नज्मख़्वानी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता अंजुमन रशीदिया के सीनियर निजामी अब्दुल मजीद अंसारी ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार होता चला आ रहा है जिसमें शहर की सारी अंजुमने नाते नबी में अपना कलाम पेश करती हैं। जलसे को खिताब हजरत मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी ने फरमाया। तकरीर के बाद शहर की सारी अंजुमनों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया। कार्यक्रम के तीसरे चरण में अंजुमन रजा ए मुस्तफा मीरमस्त ने पहल व अंजुमन फरूकिया सब्जी बाजार ने दूसरा व अंजुमन मोहम्मदिया सिपाही ने तीसरा मक़ाम हासिल किया। अन्त में अंजुमन रशीदिया ने बारगाह ए रिसालत में सलाम पेश किया। इस अवसर पर अंजुमन रशीदिया के निजामी अनवार अहमद, मोहम्मद असलम, आरिफ अंसारी, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद इजहार, सारिया इरफान, मोहम्मद शाबान, मोहम्मद आदिल आदि मौजूद रहे।