#JaunpurNews : प्रतियोगिता के लिए जनपदीय चयन, ट्रायल्स 5 से | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खेल निदेशालय उ.प्र., लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ.प्र. एवं उ.प्र. हॉकी संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 18 नवम्बर तक रामपुर में किया जा रहा है। जनपद के जूनियर बालक खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 5 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित जूनियर बालक खिलाड़ी ही 7 नवम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन, ट्रायल्स, जो डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें