#JaunpurNews : महाराजगंज : 43 बोरी डीएपी सरकारी खाद सीज | #NayaSaveraNetwork

  • पिकअप गाड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थानाध्यक्ष महाराजगंज ओमप्रकाश पांडेय को सूचना मिली कि गद्दोपुर सोसाइटी पर सरकारी खाद को सचिव के माध्यम से प्राइवेट गाड़ी पर लदवा कर बिक्री के लिए कहीं भेजा जा रहा है। सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर पिकअप नंबर यूपी 72 एटी 8801 पर चालक कमलेश कुमार निवासी ग्राम सवंसा थाना महाराजगंज 43 बोरी डीएपी खाद के साथ पाया गया। पूछताछ के दौरान कोई कागजात नहीं दिखा सका। थानाध्यक्ष महाराजगंज द्वारा वाहन तथा डीएपी खाद को सीज कर एसडीएम बदलापुर तथा जिला कृषि अधिकारी को सूचना दिया गया। जांच से अपराध प्रमाणित होने पर डीएम के अनुमोदन पर थाना महाराजगंज में सचिव के खिलाफ मु.अ.सं. 171/2024 धारा 3/7 ई.सी. एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष के इस कार्य से पुलिस की छवि निखरी है। 

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें