#JaunpurNews : सुजानगंज : ... नहीं बन सका पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय | #NayaSaveraNetwork

  • लाखों रुपए निकालने के बाद भी अधूरे हैं शौचालय


नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार गांव में पूर्व प्रधान एवं सचिव द्वारा पंचायत भवन एवं सामुदायिक सौचालय के नाम पर आवंटित हुई धनराशि लगभग 28 लाख रुपए निकाल लिया गया है पर दोनों कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं। इस बाबत कई बार ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत सुजानगंज तथा खंड विकास अधिकारी को अवगत भी कराया। ग्रामीणों के पूछे जाने पर हर बार उन्हें यही बात दोहरा कर संतुष्ट किया जाता रहा कि इस वर्ष कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा पर आज तक कार्य अधूरा पड़ा है जहां पर यह जानते हुए कि ये लोग ही धन गबन किये हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? इससे यह जान पड़ता है कि इस सरकारी धन बंदरबांट में और लोग भी संलिप्त हैं, जो ऐसे लोगों पर कार्रवाई के नाम पर कागजी खानापूर्ति किये जा रहे हैं। 


इसी प्रकार बेलवार, तारपट्टी, मटियाही, संकरा के साथ और भी कई गांव हैं जहां पर सामुदायिक शौचालय अधूरा है तो कहीं साफ-सफाई के नाम पर हजारों रुपए हर माह निकाले जा रहे हैं पर हकीकत में देखने पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में जिम्मेदार अपनी भूमिका निभाने में असफल हो रहे हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर परियोजना निदेशक जौनपुर कृष्ण करुणाकर पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। ऐसे मामलों को तुरंत संज्ञान में लेते हुए अधूरे हुए कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें