#JaunpurNews : आरएसएस का पथ संचालन 20 अक्टूबर से | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के अवसर पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथ संचलन 20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक विभिन्न नगर, खंडों में पथ संचालन का आयोजन किया गया है। 20 अक्टूबर को डोभी के बजरंनगर, हनुमान मंदिर, प्रात: 10 बजे, मुफ्तीगंज के गोवर्धन इंटर कॉलेज, मुफ्तीगंज, दोपहर 3 बजे, जलालपुर के मथुरा सिंह सभागार, जलालपुर, दोपहर 12 बजे, सिकरारा के रामलीला मैदान, गुलजारगंज, दोपहर 2 बजे, बक्शा के सरस्वती शिशु मंदिर, नौपेड़वा, दोपहर ढाई बजे, सोंधी के प्राथमिक विद्यालय, खेतासराय, प्रात: 10 बजे, सुइथा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, अरसिया बाजार, सुइथाकलां, प्रात: 11 बजे, शाहगंज के उत्सव वाटिका, शाहगंज, प्रात: 11 बजे, जौनपुर नगर के बीआरपी मैदान, प्रात: 8 बजे सुनिश्चित हुआ है। इसके अलावा 21 अक्टूबर को करंजाकला के पक्का पोखरा, मल्हनी बाजार, दोपहर ढाई बजे पथ संचलन होगा।