#JaunpurNews : हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान है भरत मिलाप का यह त्यौहार: कपिल मुनि | #NayaSaveraNetwork



  • पूरी शानो शौकत के साथ सम्पन्न हुआ पूर्वांचल में ऐतिहासिक मुंगरा का भरत मिलाप
  • 18 लागो व चौकियों तथा नौ भरत मिलाप दलों ने बढ़ाई मेले की रौनक
  • पूरी रात नौ दलों के स्वागत द्वारों पर चलता रहा लाइट और साउण्ड का मुकाबला
  • इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़
  • नगर पालिका परिषद के  चेयरमैन एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष का कपिल मुनि ने नगद सहायता देकर किया प्रोत्साहित 



अमित शुक्ला  @ नया सवेरा

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मुंगरा के दो दिवसीय भरत मिलाप मेले के पहले दिन सोमवार की रात्रि नगर में निकाली गई 18 चौकियों वाला मेला तथा भरत मिलाप दलों द्वारा सजाए गए नौ गगनचुम्बी स्वागत द्वारों ने इसकी ऐतिहासिकता  में चार चाँद लगा दिया। भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले का शुभारम्भ शुक्रवार की शाम  नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह तथा श्री दुर्गा पूजा महासमिति के महामन्त्री दीपक शुक्ला द्वारा नगर के पुरानी सब्जी मण्डी में स्थित रामलीला कमेटी के मंच पर चारों भाइयों का मिलन कराकर आरती पूजा कर फीता काटकर शुरूआत किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कपिलमुनि ने कहा कि आदिकाल के समय से ही भरत मिलाप का यह त्योहार हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की पहचान के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें प्रभु श्री राम एवं भरत जी के मिलन के प्रतीक के रूप में यह सन्देश देता है कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य संयम और अपनी संस्कृति का त्याग नहीं करना चाहिए।



मुंगरा बादशाहपुर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के दूसरे दिन नगर में भरत मिलाप रोशनी कमेटियों की तरफ से नगर में श्रीलव कुश दल, श्रीहनुमान दल, श्रीराम दल, श्रीभरत दल, श्री शंकर दल, श्री गणेश दल, श्री राधाकृष्ण दल, श्री लक्ष्मण दल एवं महाकाल दल द्वारा विद्युत सजावट गगनचुम्बी स्वागत द्वार बनाकर पूरे नगर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। भरत मिलाप दलों द्वारा की गई विद्युत की भव्य सजावट ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो सम्पूर्ण मुंगरा नगर दूधिया एवं रंग बिरंगी रोशनी में नहाया है।

विद्युत की इस भव्य सजावट से विभिन्न लाउडस्पीकर कम्पनियों द्वारा बजाए जा रहे भक्ति में संगीत एवं पुरानी फिल्मी गानों के गीत पर चार चाँद लगा रहे थे। शनिवार को दूसरे दिन सायं 7 बजे से जैसे ही विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ हुई पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा नजर आने लगा। विद्युत की इस भव्य सजावट को देखने के लिए क्षेत्र के साथ ही आस-पास के जनपदों से भी लोगों का आना प्रारम्भ हो गया रात्रि 10 बजते-बजते  पूरे नगर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची।


इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लाखों की भीड़ में हर कोई इस लम्हे को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता था। नगर में सजाए गए नौ दलों के स्वागत द्वारों पर पूरी रात लाइट और साउण्ड का मुकाबला चला। श्री लव कुश दल पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राम नारायण, श्री हनुमान दल पर अध्यक्ष राजीव केसरी, सदाशिव गुप्ता श्री रामदल पर संरक्षक सन्तोष मिश्रा नाटे, अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गुड्डू मिश्रा, सौरभ जायसवाल सभासद, श्री भरत दल पर दीपू मोदनवाल, राजीव कुमार गुप्ता, अनिल कुमार काका तथा श्री शंकर दल पर उमा शंकर गुप्त आर्किटेक्ट, गणेश गुप्ता सभासद, श्री गणेश दल पर अध्यक्ष गणेश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता श्री लक्ष्मण दल पर अध्यक्ष आकाश गुप्ता गोलू, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




साथ ही साथ नगर के अन्तिम छोर पर स्थापित महाकाल दल के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, अयोध्या तिवारी आशीष गुप्ता आदि ने मिलकर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने अपने सहयोगियों श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के महामन्त्री दीपक शुक्ल, कामता प्रसाद यादव, दिलीप श्रीवास्तव, सानन्द गुप्ता, राजाराम चौरसिया, राज कुमार गुप्ता, सूर्यलाल जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रितेश मौर्य, रामजी गुप्ता , विजय कुमार गुप्ता उत्तम के साथ नगर में सजाए गए सभी नौ दलों के मंच पर पहुँचकर नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जहाँ उप जिलाधिकारी/ ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र सिंह, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को एवं सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा बड़ी संख्या पुलिसबल के साथ पूरी रात नगर में चक्रमण करते रहे वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी आलोक उपाध्याय, अवर अभियन्ता सहित विद्युत विभाग की पूरी टीम लगी रही। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने में विद्युत विभाग सहित पुलिस एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग मुंगरा नगर को मिलता रहा।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें