#JaunpurNews : उप जिलाधिकारी ने किया रामलीला का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। श्री रामलीला समिति जफराबाद के तत्वाधान में जफराबाद कस्बे के स्पर्श मैरेज लान में आयोजित रामलीला का मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार द्वारा फीटा काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात व्यास मंच का पूजन किया गया।

उदघाटन के मौके पर उपस्थित पूर्व भाजपा विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, रामलीला समिति के अध्यक्ष जबिंदर साहू, व्यवस्थापक पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल, थानाध्यक्ष जफराबाद जयप्रकाश यादव, प्रवीण सिंह आदि ने बैकुण्ठवासी श्री लक्ष्मी नारायण की आरती उतार कर रामलीला का श्री गणेश किया। अयोध्या से पधारे कलाकारों ने नारद मोह, विश्व मोहिनी स्वयंवर व रावण-जन्म की मनोहारी लीला प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डॉ. राधेश्याम, डॉ. अतुल गुप्ता, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, दीनानाथ निगम, छोटेलाल जायसवाल, तेज बहादुर गिरि, रामजी गुप्ता, विजय बरनवाल, भगवन्त बरनवाल, शीतला प्रसाद गिरि, बृजनंदन स्वरूप, अखिलेश सिंह, शिवम् बरनवाल, विनय गुप्ता, गुड्डू निगम, चंद्रशेखर सरोज, संजय शर्मा, लालमन प्रजापति, आशीष चौरसिया, संजीव निगम, पप्पू लाइनमैन, सुनील प्रजापति सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें