#JaunpurNews : दबंगों ने अधेड़ को पीटकर किया अधमरा, 5 घायल | #NayaSaveraNetwork
- एक माह पूर्व भी दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइस के दौरान किया था विवाद
अच्छे लाल यादव @ नया सवेरा
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी चौकी क्षेत्र शिवरामपुर कला गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में दबंगों ने एक अधेड़ और 4 युवकों को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी घर छोड़कर फरार हैं।
शिवरामपुर कला गांव में बाबूराम यादव और अमरनाथ यादव में जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा है जिसको लेकर एक माह पूर्व अच्छेलाल यादव के परिजनों ने पत्थरगड्डी के दौरान पुलिस की मौजूदगी में जमकर विवाद भी किया था। सोमवार की सुबह बाबूराम पक्ष के लोग विवादित जमीन को ट्रैक्टर से जोतना लगे तभी दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश व अभिषेक मना करने लगे।
किसी बात को लेकर अच्छेलाल पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने फावड़े व लाठी से ओमप्रकाश यादव और अभिषेक को मारकर घायल कर दिया। सूचना पर दूसरे पक्ष अमरनाथ, प्रवेश और अखिल को पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में इलाज के लिए भेजवाया।
एक घायल ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी तलाश कर रही है। थानागद्दी चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News