#JaunpurNews : हाइवे सड़क पर पुलिया न डालने से ग्रामीणों ने किया विरोध | #NayaSaveraNetwork

  • फसलों की सिंचाई को लेकर सता रही चिंता

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर-वाराणसी एनएच निर्माण के दौरान पुलिया न डालने पर चौकीकला के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मछलीशहर से वाराणसी तक बन रहे एनएच 731बी पर चौकीकला गांव के पास नहर की नाली पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से चौकी कला गांव के ग्रामीणों ने शान्ति प्रिय ठंग से विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर पुलिया निर्माण की मांग की है। 

आरोप है कि कई माह से एमएच के अधिकारी पुलिया डालने का आश्वासन देते रहे पर अब सड़क पर कई परत गिट्टी डालने का काम किया जा रहा है। अब सड़क भी पिच होनी है ऐसे में पुलिया नहीं डाली जायेगी जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पायेगी। 

कई दर्जन की संख्या में पहुंचे महिला और पुरुष ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि 50 वर्ष से नहर विभाग की नाली बनी थी जिससे 100 वीघा फसल की सिंचाई हो रही थी लेकिन सड़क निर्माण के सर्वे के दौरान पुलिया की व्यवस्था नहीं की गई जब एनएच सड़क निर्माण शुरू किया गया था तब ग्रामीणों ने विरोध जताया था तो एनएच द्वारा पुलिया डालने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अब पुलिया नहीं डाली जा रही है जिसके कारण सिंचाई के अभाव में फसलें सूख रही हैं। ग्रामीणों ने भविष्य में और अधिक समस्या से चिंतित है।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें