#JaunpurNews : जमीनी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
- मां ने एक बहु के नाम कर दी जमीन, दूसरे ने किया बवाल
अच्छे लाल यादव @ नया सवेरा
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत औवार गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष का आरोप है कि मां द्वारा एक बहू के नाम जमीन जायदाद कर देने से दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद में दोनों भाइयों में मारपीट हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल कर रही है। बताते हैं कि क्षेत्र के औवार गांव के रामबचन यादव ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी मां कुसुम देवी ने अपने हिस्से की जमीन मेरी पत्नी के नाम कर दिया है। उसी के रंजिशवश मेरे भाई रामसुंदर, राममिलन और बहनोई शोभू यादव निवासी वाराणसी मेरे घर पर आकर गाली देने लगे और विरोध करने पर पिटाई कर दी। उन लोगों द्वारा फोन पर धमकी और गालियां दी जा रही जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News