#VaranasiNews : हाईवे पर अनियंत्रित टैंकर खड़े ट्रक से टकराया, चालक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रोहनियां थाना के मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर रविवार को हाईवे पर खड़े ट्रक से टैंकर टकरा गया। इससे चालक घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टैंकर को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।
मोहनसराय चौराहे के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के बगल में हाईवे पर एक ट्रक पंचर होने के कारण किनारे खड़ा था। रविवार की सुबह राजातालाब की तरफ से आ रहा टैंकर ट्रक से टकरा गया। इससे टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में टैंकर चालक फिरोजाबाद के सिरसागंज मोड़ तिराहा निवासी चालक मनमोहन घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल चालक को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया।