#VaranasiNews: नगवां और सुंदरपुर में बनेगी सड़क, विधायक ने रखी नींव | #NayaSaveraNetwork
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में दो विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें नगवां और सुंदरपुर में सड़क का निर्माण कार्य शामिल है। सड़क निर्माण से लोगों को सहूलियत होगी। नगवां के गणेश बाग क्षेत्र में 2.94 लाख की लागत से बनने वाले 31 मीटर लंबे सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया। यह सड़क शिवशंकर दुबे के आवास से एसके सिंह के आवास तक बनाई जाएगी। इस शिलान्यास समारोह में पूजन का अनुष्ठान प्रकाशानन्द गुरुजी द्वारा सम्पन्न हुआ, जबकि शिलापट्ट का अनावरण मिठाई लाल यादव ने किया। नारियल फोड़कर पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने पूजन संपन्न किया। इसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुंदरपुर के अंजनीपुरम कॉलोनी में 95 मीटर लंबे सड़क मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस समारोह में पूजन का अनुष्ठान पार्षद पति राजकुमार गोंड द्वारा सम्पन्न किया गया, जबकि नारियल फोड़कर शिलान्यास विधि को पार्षद प्रतिनिधि अरविंद पटेल ने संपन्न किया। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सीए राजेंद्र, आचार्य मृत्रुंजय तिवारी, कैलाश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, निखिल केजरीवाल, प्रोफेसर एनके दुबे, डॉ. अजीत सिंह, हर्ष सिंह, नीरज सिंह, अभिनेश सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप पटेल, रजत श्रीवास्तव, भूपेंद्र पाण्डेय, बबलू यादव, लाल यादव, सूर्य गोंड, प्रेम अग्रहरि, योगेंद्र पटेल मौजूद रहे।