#VaranasiNews: नगर आयुक्त ने परिवहन स्टोर का किया निरीक्षण, कर्मियों को दिए निर्देश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के परिवहन स्टोर और आलोक स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर रजिस्टर और रखे गए सामानों का अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। स्टोर में पुराने कूलर, लोहा, पुरानी सोडियम लाइट, पुराने जनरेटर अनावश्यक रूप से पड़े हुए थे। इस पर अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को निर्देश दिए। अनावश्यक रूप से पड़े स्क्रैप सामानों को लिस्टिंग कराते हुए नीलामी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इसमें इंडेन्ट भी बनाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान नगर निगम कैम्पस में नगर निगम वाहनों के पार्किंग स्थल पर आवश्यकता से अधिक कुल पांच कर्मचारी शिफ्टवाइज दो दो चौकीदार की ड्यूटी लगाया गया है, इन्हें प्रत्येक पाली में एक एक कर्मचारी की ड्यूटी चौकीदारी हेतु दोनो गेटो पर लगाए जाने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान नगर निगम कैम्पस में एक खराब पड़े क्रेन को सीएसआर के थ्रू लिस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम पुलिस चौकी के पास लगे स्ट्रीट लाइट काफी कम प्रकाश मय बताया गया उक्त के दृष्टिगत पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए।  नगर आयुक्त ने परिवहन वर्क शॉप का निरीक्षण किया। स्क्रैप पड़े सामानों को जल्द से जल्द नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की।  इसी क्रम में सामान्य विभाग स्टोर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक कक्ष अनावश्यक रूप से खाली पड़ा था, उसकी सफाई कराकर जोनल अधिकारी को आवंटित करने के निर्देश दिए।
तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें