#VaranasiNews: नगर आयुक्त ने परिवहन स्टोर का किया निरीक्षण, कर्मियों को दिए निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के परिवहन स्टोर और आलोक स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर रजिस्टर और रखे गए सामानों का अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। स्टोर में पुराने कूलर, लोहा, पुरानी सोडियम लाइट, पुराने जनरेटर अनावश्यक रूप से पड़े हुए थे। इस पर अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को निर्देश दिए। अनावश्यक रूप से पड़े स्क्रैप सामानों को लिस्टिंग कराते हुए नीलामी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इसमें इंडेन्ट भी बनाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान नगर निगम कैम्पस में नगर निगम वाहनों के पार्किंग स्थल पर आवश्यकता से अधिक कुल पांच कर्मचारी शिफ्टवाइज दो दो चौकीदार की ड्यूटी लगाया गया है, इन्हें प्रत्येक पाली में एक एक कर्मचारी की ड्यूटी चौकीदारी हेतु दोनो गेटो पर लगाए जाने के निर्देश दिए।