#MumbaiNews : गणपति बप्पा को समर्पित रहा प्रो. विजयनाथ मिश्रा के यहां आयोजित कवि सम्मेलन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। महाराष्ट्र में चल रहे गणेश उत्सव के बीच भक्ति और श्रद्धा में डूबे लोग, विभिन्न तरीकों से भगवान गणपति बप्पा की पूजा आराधना में लगे हैं। भायंदर पूर्व के जेसल पार्क में रहने वाले प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा के घर पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी गणपति बप्पा को समर्पित कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृपाशंकर मिश्रा ने की।
जिन कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की उनमें डॉ उमेश चंद्र शुक्ला, पंडित रामजी उपाध्याय व्यास, अमरनाथ द्विवेदी, उदय नारायण सिंह निर्झर, हरिशंकर सिंह, अजीत सिंह, अरुण दुबे ,किरण चौबे, शिवपूजन सिंह तथा श्रीनाथ शर्मा का समावेश रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया तथा आभार वरिष्ठ अधिवक्ता तथा भारत सरकार के नोटरी एडवोकेट आरजे मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर बीके दुबे,प्रेमचंद दुबे, विनय मिश्रा,अजय मिश्रा, ओंकारनाथ मिश्रा, रीता, प्राची, सुनीता, विभा, मंजुला मिश्रा, स्नेहा, मनोरमा पांडे समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।