#VaranasiNews : हाईस्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बरेका इंटर कालेज के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरेका इंटर कॉलेज के सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्व. रीता शर्मा दक्षता पुरस्कार दिया गया। साथ ही जीवन में मेहनत और लगन के साथ अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया गया। 10वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पवन सिंह एवं साक्षी श्रीवास्तव को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 3000 और 2000 रुपये तथा बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली काव्यांजली को 5000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जर्नादन सिंह नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार बनारस रेल इंजन कारखाना के भूतपूर्व महाप्रबंधक रवींद्र शर्मा द्वारा अपनी पत्नी स्व. रीता शर्मा की स्मृति में प्रत्येक वर्ष पुरस्कार स्वरूप रुपये 10000 नगद धनराशि प्रदान किया जाता है। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से निश्चित रूप से बरेका इंटर कॉलेज के साथ ही अन्य छात्रों का भी होंसला अफजाई होता है एवं बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है।