#VaranasiNews: शिवपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कार और गाड़ी का लॉक तोड़ने का औजार बरामद किया गया। पुलिस ने थाने लाकर दोनों से पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर परमानंदपुर में पटेल चौराहा के आगे अखाड़े के पास मौजूद हैं। इस पर शिवपुर थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। शातिर चोरों की पहचान भदोही जिले के थाना घमापुर के रुद्रपुर गांव निवासी रविशंकर पाल उर्फ देवाचंदना, विकास कुमार पाल उर्फ विक्की के रूप में हुई।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 1 अदद चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी इको व 2 अदद लॉक तोड़ने का औजार बरामद हुआ। दोनों आरोपितों ने पूछताछ करने पर बताया कि मारुति इको गाड़ी को मुम्बई से चोरी किया है। उसे यहां बनारस में बेचने के लिए आए हैं। हम लोग अलग-अलग जगहों से गाड़ियों को चोरी करके बेंच देते हैं और जो भी पैसा मिलता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते है और उसी से अपने शौक व खर्च को पूरा करते हैं। पुलिस टीम में शिवपुर थाने के एसआई गौरव सिंह, शैलेश शर्मा, हेड कांस्टेबल राम बाबू, वसीम खां, कास्टेबल ज्ञानेन्द्र यादव और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, हेडकांस्टेबल विजय शंकर राय, चन्द्रभान, कांस्टेबल आलोक मौर्य, कांस्टेबल दिनेश, अंकित मिश्रा शामिल रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi