तिरुपति बाला जी मन्दिर के प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने से शंकराचार्य का फूटा गुस्सा | #NayaSaveraNetwork

तिरुपति बाला जी मन्दिर के प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने से शंकराचार्य का फूटा गुस्सा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुम्बई. मुम्बई में चल रहे चौमासे के दौरान शुक्रवार को वर्ली में एक सभा में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानंद जी ने तिरुपति बाला जी मन्दिर के प्रसाद में गाय की चर्बी मिलाए जाने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि दशकों से सनातनियों के बीच जाति की फूट डालकर राजनीतिज्ञों ने सनातन धर्म के खिलाफ एक गहरा षडयंत्र रचा ही है l लेकिन अब ये अधर्मी राजनीतिज्ञ हिंदुओ के धार्मिक स्थलों के ट्रस्टी बनकर हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने का षडयंत्र रचने की हिम्मत भी करने लगे हैं । शंकराचार्य ने बताया कि तिरुपति बाला जी मन्दिर का चेयर पर्सन एक ईसाई नेता जिसने हज़ारों हिन्दुओं का धर्मान्तरण कराया है, उसे बनाया गया है।  ईसाइयत को बढ़ावा देने वाले नेता और बाला जी मन्दिर के अध्यक्ष करुणाकर रेड्डी के रहते ही राम मन्दिर की स्थापना के समय सवा लाख लड्डुओं का भोग गया था जिसमें भी गाय की चर्बी का उपयोग किया गया होगा l भारत के हिन्दू धर्म स्थल अब इस कुत्सित राजनीति के निशाने पर हैं इसलिये अब सनातनियों को भाल के साथ भाला लेकर भी निकलना होगा और इन विकृत मानसिकता वाले भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा l यद्यपि शंकराचार्य ने अहिंसा को प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम ऐसे राजनीतिज्ञों को , जो अपनें स्वार्थ की राजनीति के चलते जनता को दिग्भ्रमित करते हैं l उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का आव्हान किया l शंकराचार्य ने प्रसाद में गौ मांस मिलाए जाने को धार्मिक आस्था के साथ बलात्कार की संज्ञा देते हुए इसे नाकाबिले बर्दाश्त बताया और सरकार से आव्हान किया कि भारत के देवालयों और हिन्दू धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवम् सदस्य धार्मिक हों और इनका संचालन धर्माचार्यों के हाथों में हो l              साथ ही सरकार से यह भी मांग की कि सर्वप्रथम एक सनातन बोर्ड की स्थापना हो और देवालय सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों 

शंकराचार्य ने समस्त सनातन धर्मियों से भी आव्हान किया कि वे अपनी भेष भूषा सनातनी अपनाएं और वर्ण व्यवस्था का सम्मान करते हुए जातिवाद को बढ़ावा ना दें और पापी से पहले पाप को समाप्त करनें का प्रयास करें l शंकराचार्य के अनुसार वर्ण व्यवस्था से ही समाज मजबूत और उन्नत बनेगा l


नया सबेरा का चैनल JOIN करें