#JaunpurNews : ओलंदगंज में फूंका गया राहुल गांधी का पुतला, सिख समुदाय में आक्रोश | #NayaSaveraNetwork
रवि राजन श्रीवास्तव
जौनपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए भाजपा नेता सरदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में ओलंदगंज में सिक्ख समुदाय के लोगों ने राहुल गाँधी का पुतला फूंका और कड़े शब्दों में निंदा की। सरदार जसविन्दर ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान सिर्फ सिख समुदाय ही नहीं बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ है। राहुल गांधी का यह बयान अति निंदनीय है और विपक्ष के पद की गरिमा के बिल्कुल विपरीत है। नेता प्रतिपक्ष जैसे पद पर बैठे ऐसे नेता को यह शोभा नहीं देता। राहुल गांधी जैसे नेता को देश के बाहर जाकर ऐसा कहने से पूर्व सिख इतिहास को पढ़ने की सख्त जरूरत है। सिख समुदाय ने हमेशा राष्ट्रहित और धर्म के लिए कुर्बानियां दी हैं और नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी अपने आप में बेमिसाल है।