पीएम के दस साल में आकांक्षाओं को लगे पंख, अब उड़ान भरेंगी : योगी आदित्यनाथ | #NayaSaveraNetwork

  • सीएम योगी ने 1143 स्मार्ट क्लास का किया का लोकार्पण
  • आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना व नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन किया
  • रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 का आयोजन
  • कहा, भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है, अगले तीन साल में बनेगी तीसरी अर्थव्यवस्था : मुख्यमंत्री

सुरेश गांधी
वाराणसी। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भाजपा द्वारा मनाएं जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाते हुए 74 किग्रा के बने विशाल लड्डू को काटकर मोदी के जन्म दिवस को सेलिब्रेट किया, तो दुसरी तरफ काशी के कोतवाल काल भैरव दरबार में मत्था टेकने के बाद वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों में भाग लिया। रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 में प्रतिभाग करते हुए योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी ने रिमोट बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ ही आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना तथा नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान नगर निगम की क्यूआर कोड से लैस कूड़ा उठान गाड़ियों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पीएम के दस साल में आकांक्षाओं को लगे पंख, अब उड़ान भरेंगी : योगी आदित्यनाथ | #NayaSaveraNetwork

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हए मुख्यमंत्री ने सभी को अनंत चतुर्दशी, सृष्टि के रचयिता शिल्पी विश्वकर्मा जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई देते पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि मोदी जनभावनाओं के हर आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है। इन आकांक्षाओ को पिछले 11 साल में जो पंख लगे है, वे बचे चार सालों में एक उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है, अगले तीन साल में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज भारत विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। 2014 के पहले भारत में अराजकता, उग्रवाद, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं का अभाव अपने चरम पर था। लेकिन आज भारत विश्व के देशों में अग्रिंम पंक्तियों में खड़ा है। उन्होंने हा कि पहले की सरकारें सिर्फ और सिर्फ तुष्टीकरण करते हुए भारत के आस्था पर आघात करती थी, अब बदलते हुए विकसित भारत को देखा जा रहा है।

पीएम के दस साल में आकांक्षाओं को लगे पंख, अब उड़ान भरेंगी : योगी आदित्यनाथ | #NayaSaveraNetwork

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से ही बाबा विश्वनाथ धाम, जल, वायु, सड़क सभी मार्ग से वाराणसी की पहुंच, प्रयागराज के दिव्य एवं भव्य कुम्भ, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, देश के अंदर 4 करोड़ गरीबों को मुफ्त आवास, 12 करोड़ को उज्ज्वला योजना का लाभ, 80 करोड़ को राशन देकर एक भारत श्रेष्ठ भरत की परिकल्पना साकार हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नया विजन दिया है, डिजिटल क्रांति दी है। उसी का परिणाम है जो आज विद्यालयों स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं से आज युवाओं को एक पंख मिला है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सुराज की परिकल्पना को साकार करने की बात कहते हुए आजादी के पहले गावों के स्वतंत्रता की बात कही गयी ताकि पंचायतों द्वारा इस दिशा में आत्मनिर्भर बनने को प्रयास किया जाये। उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए नगर निगम द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से शुरू की गयी पेमेंट योजना को धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू करने को कहा। उन्होंने नगर निगम से और अच्छा कार्य करने की अपेक्षा की।

पीएम के दस साल में आकांक्षाओं को लगे पंख, अब उड़ान भरेंगी : योगी आदित्यनाथ | #NayaSaveraNetwork

उन्होंने नगर निगम द्वारा शुरू किये जा रहे वृक्षारोपण अभियान की भी तारीफ करते हए कहा की एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पूरे प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पेड़ लगाया गया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना के विभिन्न लाभार्थियों नाई, लुहार, सुनार, मिस्त्री, कारीगरों को को टुलकिट वितरित करते हुए विभिन्न कारीगरों को उनके व्यवसाय आगे बढ़ाने हेतु लोन वितरण भी सुनिश्चित किया गया। इस मौके पर स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी, हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, जगदीश पटेल, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक शहर दक्षिणी डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी राम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम के दस साल में आकांक्षाओं को लगे पंख, अब उड़ान भरेंगी : योगी आदित्यनाथ | #NayaSaveraNetwork



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें