CM योगी ने निर्माणाधीन शंकर नेत्रालय का जाना हाल | #NayaSaveraNetwork

  • कहा - मरीजों को बेहतर इलाज व उनकी देखभाल हेतु आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना अस्पताल प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी

सुरेश गांधी
वाराणसी। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरहआ स्थित हरिहरपुर में निर्माणाधीन शंकर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज व उनकी देखभाल हेतु आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने पाएं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा शुरु किए गए स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता कार्यक्रम अभियान गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोदौलिया पर स्वछता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें फल आदि का उपहार भी भेंट किये। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था के बाबत भी जानकारी मरीजों से प्राप्त की। 

CM योगी ने निर्माणाधीन शंकर नेत्रालय का जाना हाल | #NayaSaveraNetwork

CM योगी ने निर्माणाधीन शंकर नेत्रालय का जाना हाल | #NayaSaveraNetwork



बता दें कि शंकर नेत्रालय का 17वां केंद्र तुलसी पट्टी हरिहरपुर रिंग रोड फेज वन में अपने निर्माण के अंतिम दौर में है। अस्पताल में मेडिकल उपकरण भी लगाएं जा चुके है। अब सिर्फ उद्घाटन की औपचारिकताएं बाकी है। 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अस्पताल से शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। आंखों के इलाज के लिए दूर-दराज नहीं भटकना होगा। “सर्व इंद्रियांणांम नैनम प्रधानम“ अर्थात सभी इंद्रियों में आंख प्रमुख है हम संसार को इसके द्वारा ही देखते हैं। इसलिए इसे ठीक रखना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर श्री कांची मठ की ओर से वर्ष 1974 में नेत्र चिकित्सा सेवा के लिए कोयंबटूर में एक छोटे से कमरे में यह सेवा कार्य प्रारंभ किया था। नेत्र चिकित्सा सेवा कार्य का विस्तार इस समय भारत के 13 राज्यों में 16 केंद्रों के द्वारा किया जा रहा है। 17वां केंद्र वाराणसी में खुलने जा रहा है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें