#MumbaiNews : काव्य रसिक संस्थान महाराष्ट्र इकाई द्वारा हुआ भव्य कविगोष्ठी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्य रसिक संस्थान के महाराष्ट्र इकाई द्वारा हिंदी दिवस पखवाड़ा एवं बिटिया दिवस को मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन रामकुमार 'रसिक' (संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष), मीना सुरेश जैन 'सुमीता' (राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष) ने किया तथा आयोजन महाराष्ट्र इकाई अध्यक्षा श्रीमती प्रभा सोनवणे ने किया। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन डॉ ज्योति कृष्ण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
नरेंद्र कौर छाबड़ा ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुनील जोशी उपस्थित थे। काव्यगोष्ठी का शुभारंभ वेदस्मृति 'कृती' के सरस्वती वंदना से हुआ। उपस्थित साहित्यकारों में महेन्द्र 'माणिक', डॉ निर्मला राजपूत, वेदस्मृति 'कृती', प्रभा सोनवणे, इंदिरा पूनावाला "शबनम", मंजुषा किंजवडेकर, नन्दिता माजी शर्मा, गोविंद मिश्र 'प्रभाकर', सुशील मनस्वी, गौतमी चतुर्वेदी पाण्डेय, प्रज्ञा आम्बेरकर मुंबई महाराष्ट्र, मदन गोपाल गुप्ता 'अकिंचन', डॉ. ज्योति कृष्ण आदि उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अपने काव्य की प्रस्तुति से श्रोता साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में डॉ. निर्मला राजपूत ने उपस्थित सभी अतिथि साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कवि गोष्ठी का समापन किया।