#JaunpurNews : सात दिवसीय भागवत कथा के महाप्रसाद में हजारो भक्त शामिल | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खलीलपुर गाँव में भागवत महापुराण की कथा के विश्राम उपरांत महाप्रसाद ग्रहण करने भक्त हजारो की संख्या में शामिल हुए और महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। इसी दिन सुबह महाराज भागवताचार्य पं. प्रवीण पाण्डेय (काशी) ने इसी गाँव के शिक्षक राकेश सिंह के घर पर पधारकर अपना आशिर्वाद प्रदान कर कुछ क्षण व्यतीत किए।

बता दे कि उक्त कथा पिछले एक सप्ताह से खलीलपुर गाँव में समाजसेवी रामविलास सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई जिसका लाभ हजारो भक्तो ने उठाया। कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र पर विशेष प्रकाश डाला गया। महाराज ने बताया कि जब कृष्ण से मिलने सुदामा उनके महल गये। उस समय सुदामा की पत्नी सुशीला द्वारा भेजे गये दो मुठ्ठी चावल सुदामा भेट स्वरूप ले गये जिसके बदले कृष्ण ने उन्हे दो लोक की संपदा दे दी।कृष्ण और सुदामा के मित्रता की मिसाल आज भी दी जाती है। 


यह मनोहर दृश्य देख ग्रामीण भक्तो की अश्रुधारा बहने लगी। महाराज जी कथाकार और उच्चकोटि के ज्योतिष्याचार्य भी है उन्हें कई सामाजिक मंच ने सम्मानित भी किया है तथा पुरस्कार से अलंकृत भी किया है। कथा के समापन पर उपस्थित समस्त जनसमुदाय को उन्होंने अपने आशिर्वाद देकर धन्य किया। इसी श्रंखला में प्रधानाध्यापक सतीश सिंह (भरोठे निवासी) ने समय निकालकर महाराज से आशिर्वाद लेने भी पहुंचे और कुछ निजी  जानकारी प्राप्त कर धन्य हुऐ। रवीन्द्र सिंह अनुज भी नागपुर से  कार्यक्रम में शामिल होने और आशिर्वाद लेने उपस्थित हुए।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें