#MumbaiNews : जिओ साउथ मुंबई ने किया 24 सितंबर को एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। परम पूज्य विदुषी आर्या श्री मयणाश्रीजी महा टीटीराज साहेब की प्रेरणा से जैन इंटरनेशनल वुमेन ऑर्गनाइजेशन (जीओ) साउथ मुंबई चैप्टर द्वारा 24 सितंबर, मंगलवार को एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया गया है। यह आयोजन प्रातः 10 से शाम 8.00 बजे तक अवसर बैंक्वेट, ज्योति स्टूडियो कंपाउंड, केनेडी ब्रीज, नाना चौक में किया गया है। 

अध्यक्षा मंजू लोढ़ा के अनुसार, कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रूप में बॉलीवुड सिंगर श्री नितिन मुकेश, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, नेत्री शर्मिला राज ठाकरे, अभिनेता नितिन मुकेश एवं मॉडल सिमरन अहूजा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मंजू लोढा, मंत्री इंद्रा खिमेसरा एवं कोषाध्यक्ष ऊषा मुणोत जी जान से जुटी हुई हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से एग्जीबिशन का लाभ लेना की अपील की है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष यहां श्रीमती मंजू लोढ़ा के मार्गदर्शन में एग्जिबिशन का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों लोग पहुंचते हैं।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें