#BhayandarNews : तिरुपति की घटना हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात : विवेक चौबे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। हिंदू आस्था का केंद्र तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ ,जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद बनाने में घी की जगह पशुओं की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस आरोप ने धार्मिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को पिछली वाईएसआर कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हुआ।
अब इसके बाद करोड़ों हिन्दुओं के साथ-साथ तिरुपति मंदिर से भावनात्मक रूप से जुड़े सभी श्रद्धालुओं में क्रोध उफान पर है इसी क़ो लेकर मीरा-भायन्दर शहर भाजपा के जिला सचिव विवेक चौबे ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि "कुछ समय से जानबूझकर हम सनातनी परम्परा के अनुयाईयों क़ो निशाने पर लिया जा रहा है जो बेहद शर्मनाक व चिंता का विषय है हम एक हिन्दू बहुल देश में रहते हुए भी अल्पसंख्यक समुदाय की भांति जी रहे हैं और कुछ विशेष लोग जिन्हें विशेष दर्जा मिला है वे हमसे ज्यादा सुकून से हैँ।
तिरुपति की घटना पूरे हिन्दू समुदाय के लिए बेहद अपमानजनक तो है ही साथ ही हमारे संवैधानिक अधिकारों का भी हनन है जिसपर सरकार क़ो बारीकी से जाँचकर आरोपियों पर कड़ी कारवाई करनी चाहिए अन्यथा हम युवाओं का आक्रोश कहीं जलजला ना बन जाये"।