#UPNews : गोंडा में दीवार गिरने से मां की मौत, बेटी जख्मी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई।इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान साजिदा (40) के रूप में हुई है। वह बोलने और सुनने में अक्षम थी।

उन्होंने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के भरजोतिया निवासी रियाज की पत्नी साजिदा शुक्रवार देर शाम अपनी बेटी हलीमा (दो माह) के साथ घर के पीछे वाले इलाके में थी तभी पुराने कच्चे मकान की दीवार अचानक उसके ऊपर गिर गई। उन्होंने बताया कि परिजन ने मां-बेटी को बाहर निकाला और तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बच्ची का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें