#JaunpurNews : चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम | #NayaSaveraNetwork
- लाखों रुपए मूल्य के आभूषण सहित 25 हजार नगदी रुपए पर किया हाथ साफ
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में रविवार की रात्रि में चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर लाखों रुपए मूल्य के आभूषण सहित 25 जार नगद रुपये पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश सिंह निवासी लंगपुर अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सो गए रात लगभग 1 बजे चोरो ने छत के रास्ते घर में घुसकर आलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा एक नग सोने का चैन एक नग सोने का मंगलसूत्र दो नग सोने की अंगूठी दो नग सोने की बाली झालर दो नग चांदी का पायल पांव का बिछुआ सहित 25 हजार रुपये नगदी पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चुरा ले गये।
भोर में घर वाले जागे तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। भुक्तभोगी ने चोरी की घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई है। अब देखना यह है कि इसी तरह से क्षेत्र में कई दर्जनों अन्य बड़ी चोरिया हुई और पुलिस उसका खुलासा आज तक करने में नाकाम रही। अब इसका खुलासा होगा कि नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा। आए दिन चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News