#JaunpurNews : राजनीतिक पार्टियां हमें अलग-थलग करने के लिए षड्यंत्र कर रही : मुरली पाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में सामाजिक समरसता मंच का अयोजन मां शीतल तारा मैरिज हॉल शास्त्रीनगर में मनाया गया। संघ के प्रांत कार्यवाहक मुरली पाल ने कहा कि समाज में फैले हुए भेदभाव, ऊंच-नीच, अगला-पिछड़ा भाव को समाप्त करना ही हमारा उद्देश्य है। समाज के सभी व्यक्तियों के प्रति हमारा समरस भाव होना चाहिए। तभी देश और समाज का भला होगा। जब-जब हम बटे, देश बटा। आज राजनीतिक पार्टियां हमें अलग-थलग करने के लिए षड्यंत्र कर रही है। हम सावधान रहे, जागरूक रहे। समाज एक रहे नेक रहे। यह हमारा उत्तर दायित्व है।
वही शिव प्रकाश मौर्य ने कहा कि प्रकृति ने हम सभी को बनाया है समाज के सभी लोग अपने ही बंधु है। अपना व्यवहार उनके प्रति अच्छा होना चाहिए और उनको भी समाज के कार्यों में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। मंच द्वारा सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान देकर एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
संचालन एवं अतिथियों का परिचय अतुल जायसवाल ने किया। इस अवसर पर मनिक चन्द सेठ, डा सदीप पाडेय, अध्यक्ष भारत विकास परिषद शौर्य, पंकज सिह, अवधेश गिरि, राकेश विश्वकर्मा, अजय गुप्ता, सतोष श्रीवास्तव, सदीप, जायसवाल, सोमेद अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, अलोक गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, भृगुनाथ पाठक, अजय पाठक, अविनाश गुप्ता, राजीव सिंह, रतन सेठ, अरूण अग्रहरि, डॉ. अंजना सिह, रोहणी पाण्डेय, राजेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News