#JaunpurNews : जौनपुर में बेरोजगारों के लिए होने जा रहा यह काम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोना पत्तल बनाने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार रोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोटराइज्ड दोना मेंकिग मशीन का निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु जनपद को मुख्यालय से 10 दोना मेकिंग मशीन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों, व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत दोना मेकिंग मशीन का वितरण कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिवार आईडी, आयु सीमा- 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। (आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रां सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर जौनपुर में 10 सितम्बर तक जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |