#JaunpurNews : दवा प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय श्रम मंत्री को भेजा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : दवा प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय श्रम मंत्री को भेजा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के सदस्यों ने एफ.एम.आर.ए.आई. के आह्वान पर आगामी 22 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय रैली एवं धरने की सूचनार्थ एक ज्ञापन श्रम और रोजगार मंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। पत्रक के माध्यम से दवा प्रतिनिधियों ने 10 अगस्त 2017 को आयोजित औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की धारा 12 के अंतर्गत बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम तैयार करना। 4 श्रम संहिताओं को समाप्त किया जाए तथा बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा शर्तें) अधिनियम, 1976 सहित मौजूदा श्रम कानूनों को जारी रखा जाय। बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 और उसके अंतर्गत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा उल्लंघन करने वाले नियोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकारों को परामर्श भेजें। ज्ञापन देते समय मनोज सिंह, नीरज श्रीवास्तव, राजेश रावत, अच्युत दुबे, अमित रंजन श्रीवस्तव, रवि सिंह, अजय सिंह, विपिन सिंह, अनिल मिश्रा, आकाश सिंह, आदित्य सिंह, मुकेश मौर्य, प्रवीन मिश्रा, सुनिल चौधरी, विकास साहू, अंकित मौर्या आदि की उपस्थिति रही।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें