#JaunpurNews : पिता ने कर दिया था बेटी का अंतिम संस्कार! फिर प्रेमी के साथ मिली बेटी, जानिए पूरा मामला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के खेतासराय में एक एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस भी एक बार आश्चर्यचकित रह गई। हुआ यूं कि पिता ने अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। फिर कुछ दिन बाद पता चला कि पिता ने जिस लड़की का अंतिम संस्कार किया था वह उसकी बेटी नहीं थी वह कोई और थी क्योंकि पानी में रहने के चलते लाश इतनी ज्यादा सड़ गई थी कि उसे पहचानना मुश्किल हो गया था बावजूद इसके पिता ने उसे अपनी बेटी मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। कुछ दिन बाद जब उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ मिली तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिस ने बेटी को पिता को सौंपते हुए अंतिम संस्कार की गई लड़की के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है।
बताते हैं कि जमदहा गांव के नाले में बीते 4 जुलाई को मिली युवती की लाश का रहस्य गहरा गया है। छात्रा की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस अब बरामद युवती की लाश को लेकर सरगर्मी छानबीन कर रही है। मालूम हो कि क्षेत्र के जमदहा गांव के बेसु नदी के नाले में 4 जुलाई को एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव पानी में रहने के कारण काफी हद तक सड़ गल गया था। उधर क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी फिरोज़ अहमद ने लाश की शिनाख्त अपनी पुत्री 21 वर्षीय रशीदा रुखसार के रूप में की थी। रशीदा बीएससी की छात्रा थी जो 19 मई से घर से कालेज जाते समय लापता हो गई थी। 16 सितम्बर को पुलिस ने रशीदा को अपने प्रेमी के साथ प्रयागराज में बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों बालिग है। विधिक कार्रवाई के बाद दोनों को संरक्षक के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
वहीं छात्रा के सकुशल बरामद होने से 4 जुलाई को जमदहां गांव के नाले में मिली युवती की लाश को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लाश के बरामद होने के काफी दिन गुजरने के बाद भी कोई वारिस सामने नहीं आया है। कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग से जुड़ा मामला भी बता रहे हैं। अब पुलिस के सामने लाश की पहचान कराना गम्भीर चुनौती हो गईं है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मुस्तफाबाद की छात्रा की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस अब 4 जुलाई को जमदहां में मिली लाश के बारे में गहनता से छानबीन कर रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News