#JaunpurNews :कांग्रेस नेता नदीम जावेद के खिलाफ केस दर्ज करने वाले पीड़ित को माफ़िया डॉन अबु सलेम की धमकी, प्रशासन से सुरक्षा की गुहार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी और पूर्व विधायक नदीम जावेद के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले खुर्शीद अनवर खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें लखनऊ और दुबई से कॉल करके अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के भाई और गुर्गों द्वारा केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है। कॉल पर कहा गया कि यदि केस वापस नहीं लिया गया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी और उनकी लाश तक नहीं मिलेगी।


पीड़ित खुर्शीद अनवर खान, खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा कमाल गांव के निवासी हैं। उन्होंने 13 सितंबर को नदीम जावेद के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था। खुर्शीद का आरोप है कि सोशल मीडिया पर नदीम जावेद के खिलाफ लिखने के बाद उनके गुर्गों ने उन्हें सड़क पर पीटा, जानलेवा हमला किया और उनके साथ लूटपाट की। इस घटना के बाद पुलिस ने खुर्शीद की तहरीर पर केस दर्ज किया था।

लखनऊ और दुबई से मिली धमकियां

खुर्शीद अनवर खान ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि केस दर्ज कराने के बाद उन्हें लखनऊ और दुबई से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। लखनऊ से कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम का भाई बताया और केस वापस लेने का दबाव डाला। दुबई से भी जुल्फी खान नामक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को अबु सलेम का आदमी बताया और खुर्शीद को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई

पीड़ित खुर्शीद अनवर खान ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को कभी भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। धमकियों के बाद से उनका पूरा परिवार भयभीत है।

जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें