#JaunpurNews : एक बार फिर जौनपुर के लाल सुनील यादव को मिला स्वर्णपदक | #NayaSaveraNetwork
- पहले पत्रकारिता में अब बीपीएड में मिला स्वर्णपदक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि एक न एक दिन मेहनत का फल जरूर मिलता है। इंसान अगर मेहनत करना न छोड़े तो सफलता उनके कदम चूमती है। कुछ ऐसा ही हुआ जौनपुर के होनहार लाल सुनील कुमार यादव के साथ। सुनील कुमार यादव ने अपनी मेहनत के दम पर एक बार फिर स्वर्णपदक के हकदार बन गए। इस बार उन्होंने बीपीएड पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक हासिल कर स्वर्णपदक प्राप्त किया है। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में आयोजित दीक्षांत समारोह में सुनील कुमार यादव को बीपीएड पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक पाने पर स्वर्ण पदक दिया गया है। इसके पहले उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्वर्णपदक प्राप्त किया था।
अपनी इस सफलता पर सुनील कुमार यादव ने बताया कि पठन-पाठन में कड़ी मेहनत से अच्छे रिजल्ट आते हैं। वह प्रोफेसर बनना चाहते हैं। अपना प्रमाणपत्र दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरी पढ़ाई में की गई कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। निरंतर पढ़ाई और लक्ष्य पर फोकस रखने से, समर्पण और अनुशासन से हमें एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। मैं अपने शिक्षकों और परिवार के समर्थन के लिए आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता महेंद्र कुमार यादव और माता राजकेसरी देवी को देता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं हो पाता। यादव को गोल्ड मेडल मिलने पर जौनपुर के विभिन्न वर्गों के बहुत लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News