#JaunpurNews : योगासन खेल मे चैम्पियन, अनुराग-अतुल का रहा शानदार प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश की पांचवी राज्य स्तरीय योगासन खेलकूद प्रतियोगिता मे डीवाईएसए जौनपुर की टीम से 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर वर्ग में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर एवं रीदमिक पेयर मे अलग अलग ईवेंट कराए गए। पूरे उत्तर प्रदेश के वे सभी खिलाड़ी प्रतिभाग किए जो अपने जिले मे क्वालीफाई कर चुके थे।
कोच डॉ प्रेम प्रकाश, मैनेजर राजनाथ सिंह औंर सचिव सुरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में जौनपुर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।रीदमिक पेयर ईवेंट मे अनुराग सिंह (त्रिपदा पब्लिक स्कूल) और अतुल पटेल (बनारस पब्लिक स्कूल) की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीत कर जिले, समाज, एवं माता पिता के नाम रौशन किए। अन्य खिलाड़ियों मे शुभम, अनुपम, प्रत्युश, दुर्गा, शिवम, वैभव, सनी, समीर, स्वास्तिक, अर्पित, आलोक आदि ने अपने अपने ग्रूप मे अच्छा प्रदर्शन किए।
जौनपुर जिले की तरफ से पतंजलि सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ती के आशिर्वाद, अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, भारत स्वाभिमान प्रभारी शशिभूषण, जिला योग प्रचारक सभाराज आर्य जी के सहयोग से बच्चों मे जीत की भावना अग्रसर थीं। साथ में पदाधिकारी तेजबहादुर, सियालाल विश्वकर्मा, डा साहब लाल, मोहिनी श्रीवास्तव, उत्तम जायसवाल, विकास यादव, उत्तम अग्रहरी, डा हेमंत, कुलदीप योगी, शशिकला सिंह, प्रतिभा देवी के प्रयास से बच्चों ने सफलता प्राप्त की। इससे क्षेत्र में खुशी के माहौल बने हुए हैं। लोगों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दिए। आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयारी जारी है। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News