#JaunpurNews : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के निजामपुर चौराहे के पास रविवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। यह कार्रवाई शाहगंज खुटहन और सरपतहां की पुलिस टीम की ओर से संयुक्त रूप से की गई। इनके पास से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और बाइक जब्त हुई। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की रात खुटहन पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर शाहगंज की तरफ भागने लगा। पिछा करते समय थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों के बाइक से शाहगंज की तरफ भागने की जानकारी शाहगंज व सरपतहां पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद शाहगंज व सरपतहां पुलिस निजामपुर की तरफ जाकर चेकिंग करने लगी। कुछ समय बाद बाइक सवार बदमाश आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर निजामपुर से शाहगंज की तरफ भागने लगे। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश डर गए और अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने की बात कही गई, लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली एक बदमाश के पैर में लगी। जिससे बदमाश घायल हो गया। साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला कि आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के हसनाडीह (सोफीगढ) निवासी आसिफ कुरैशी पुत्र शौकत थाना जीयनपुर आजमगढ़ से गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और बाइक को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायल बदमाश के पर आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थानों समेत खेतासराय व शाहगंज में गैंगस्टर एक्ट पशुक्रुरता, आर्म्स एक के 14 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष शाहगंज रोहित मिश्रा, खुटहन थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह और सरपतहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह रहे।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें