#BareillyNews: सुपरस्टार सिंगर 3 के रनरअप क्षितिज का बरेली में हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork


निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। सोनी टीवी के चर्चित शो सुपरस्टार सिंगर 3 के रनरअप क्षितिज सक्सेना का बरेली में सर्व समाज की और से  सम्मान समारोह में उनका अभिनंदन किया गया। हम कायस्थ कल्याण समिति के बैनर में होटल किंग्स हेरिटेज बीसलपुर चौराहे पर हुए कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों ने क्षितिज का सम्मान किया जिसमें गट्टूमल परिवार से जीएम फार्मेसी के निदेशक रवि अग्रवाल ने भगवान के बाल स्वरूप की प्रतिमा क्षितिज को सम्मान में दी। 

माधवराव सिंधिया स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ अग्रवाल ने वन पर्सेंट स्टूडियो से  मोहित और तुषार श्रीवास्तव, कवि रोहित राकेश ने भी  क्षितिज का माला पहनाकर सम्मान किया। सीएस अंकित अग्रवाल और समाजसेवी विशाल मल्होत्रा मनीष ने भी सम्मानित किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से  संजीव सक्सेना, अश्वनी कमठान, आलोक सक्सेना, योगेश सक्सेना व उनकी टीम ने क्षितिज को सम्मानित किया।

श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक डॉ शिव कुमार सक्सेना ने मंदिर की माला और पटका से, कायस्थ चेतना मंच से पवन सक्सेना, संजय सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु आदि ने भी क्षितिज सक्सेना को सम्मानित किया। मानव सेवा क्लब से सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, अंकित अग्रवाल ने सम्मान किया। कायस्थ समाज से शिव कुमार बरतरिया, वेद प्रकाश कातिव, शालिनी जौहरी  पार्षद, सचिन श्याम भारतीय, कायस्थ सेना के आलोक प्रधान, श्यामदीप, अजय सक्सेना आदि ने भी सम्मान किया।

समारोह के आयोजन में हम कायस्थ संस्था के अपुल श्रीवास्तव, अंकुर किशोर सक्सेना, संजीव सक्सेना, डॉ शिवम कमठान, सुनील सक्सेना, नमन सक्सेना, अजय सक्सेना, अभिषेक सक्सेना आदि सम्मलित रहे। म्युजिकल व्यवस्था में बरेली के प्रसिद्ध मंगल स्वर बैंड ने ऑर्केस्ट्रा और साउंड को सजाया।

क्षितिज ने अपने गीतों जैसे मूषक सवारी तेरी गणपति बप्पा मोरिया, मर जाऊँ या जी लूँ जरा, खोया खोया चांद, मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा, तेरे बिना गुजारा ए दिल है मुश्किल, आजा आजा दिल निचोड़े, ये हसी वादियाँ ये खुला आसमाँ, ए जिन्दगी गले लगा ले, तू ही रे जैसे बेहतरीन गीतों से जहां समां बांध दिया। पीलीभीत से आये समयक  पाराशरी की बांसुरी वादन ने सभी का मन मोह लिया। सभी ने कहा कि ऐसी बांसुरी कभी नहीं सुनी। कार्यक्रम का संचालन अंकुर सक्सेना, अपुल श्रीवास्तव और आशीष माइकल ने किया। एक मेडले के साथ कार्यक्रम देर रात तक चला।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें