#MumbaiNews: कुलपति प्रो. हेमलता बागला ‘कर्नल’ रैंक से विभूषित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुंबई को एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता बागला को एनसीसी के मानद ‘कर्नल’ रैंक से विभूषित किया गया है। यह उपाधि प्रोफेसर बागला को इस उपाधि से महाराष्ट्र राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय महाराष्ट्र के अपर महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल योगेन्द्र सिंह एवं डायरेक्टर कमाडोर सतपाल सिंह ने विभूषित किया। के.सी. कॉलेज के सभागार में आयोजित इस समारोह में विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट डॉ. निरंजन हीरानंदानी, एचएसएनसी बोर्ड के ट्रस्टी किशु मनसुखानी, ग्रुप कैप्टन राकेश कुमार, कर्नल मन्नत हुसैन, ग्रुप कैप्टन संग्राम नाइक, कर्नल ए.के. आहुजा, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. भगवान बलानी एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं भारी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा 13 अप्रैल 2024 को प्रकाशित गजट में देश के 19 कुलपतियों को मानद कर्नल रैंक प्रदान किये जाने की घोषणा की थी। जिसमें एचएसएनसी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता बागला को यह रैंक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी। अन्य कुलपतियों में जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित तथा महाराजा सायाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कुलपति प्रो. वी.के. श्रीवास्तव भी शामिल हैं।
कुलपति प्रो. बागला ने अपने संबोधन में कहा कि उनका बचपन का सपना सेना में जाने का था, हालांकि मेरा भविष्य शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में लिखा हुआ था। लेकिन कहा जाता है कि आपकी इच्छा प्रबल है तो सपने साकार होते हैं और इस तरह से सेना का हिस्सा बनने का मेरा सपना आज पूरा हुआ। मैं विश्वास दिलाती हूं कि हमारा विश्वविद्यालय अपने एनसीसी कैडेटों के बलबूते एक नवीन इतिहास का सृजन करेगा।
प्रो. बागला को यह उपाधि मिलना उनके लीडरशिप एवं परफॉर्मेंस का प्रमाण है। प्रो. बागला युवावस्था में एक एनसीसी कैडेट रहीं, मात्र 20 वर्ष की उम्र में एमएससी एवं 25 वर्ष की उम्र में इन्होंने न्यूक्लीयर एवं रेडियो केमेस्ट्री में पी-एचडी की उपाधि कीं। लगभग 30 वर्ष से शोध एवं अध्यापन के क्षेत्र में सेवारत प्रो. बागला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखती हैं। इन्होंने के.सी. कॉलेज में विभागाध्यक्ष, उपप्राचार्य एवं प्राचार्य तथा एचएसएनसी विश्वविद्यालय में साइंस डीन, डायरेक्टर जैसे पदों को सुशोभित किया है। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय की कुलपति हैं। प्रो. बागला मेडिकल डिवाइसेस पर रिसर्च कर रही इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) की अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र महिला और एक मात्र भारतीय वैज्ञानिक हैं।