#NaviMumbaiNews: भक्तो के लिए ठाकुर आँसु भी बहाते है: डा. संजय कृष्ण सलिल | #NayaSaveraNetwork



राकेश सिंह @ नया सवेरा 
नवी मुंबई। श्रीमदभागवत कथा मे ऐसे अनेक प्रसंग मिलते है जिनमे भक्तो के लिए ठाकुर आँसु बहाते है भीष्म पितामह युद्धभूमि में बाणो की सैय्या पर थे उन्हे भगवान दर्शन भी देते है और आँसु भी बहाते है। यह बात डा. सलिल ने कोपरखैरणे सेकटर 10 लोहाणा समाज सभागार में भागवत कथा के दौरान कही। माता कुन्ती ने भगवान से आपत्तिया मागी थी जिससे उनकी याद मे जीवन बीत जाए आपत्तिया अपने पराये की पहचान कराती है युधिष्ठिर सुबह शाम भगवान को प्रणाम करने आते हैऔर देखते कि भगवान रो रहे है युधिष्ठिर के पूछने पर बताया कि कुछ भक्त होते है जिनके लिए उन्हे भी रोना पडता है भीष्म आँखो को मूद रखे थे लेकिन भगवान के आने पर आँखे खोल दी इसके पूर्व कई आए परंतु आँखे मूद रखी थी।


दान धर्म सबसे बडा धर्म है जिसको दो उसे न देखो यथा सम्भव दान जरूर दो। परिवार मे कोई कृष्ण भक्त हो जाय तो कई पीढिया तर जाती है कथा वही करा सकता है जिस पर गोविंद की कृपा हो जाय प्रभू के धाम चले जाने से अर्जुन  का तेज चला गया। आगे परीक्षित की कथा आती है परीक्षित देखते है कि गाय और बैल को एक काला व्यक्ति मार रहा है परीक्षित ने उन दोनो को छुडाया और काला व्यक्ति कलि के रहने का स्थान दिया कलि शराबखाने,वेश्यालय, कसाईखाने, और सोना मे रहता है। परीक्षित एक श्राप के कारण मुक्ति का ऊपाय पूछते है संतो ने उन्हे भागवत सुनने का मार्ग सुझाया  शुकदेव जी ने उन्हे भागवत सुनाई  मैने छोडी रे जगत की  यारी कन्हैया मेरा यार मिल गया। 
मै तो भूल गई दुनियादारी कन्हैया मेरा यार मिल गया। हमारे धन राधा श्री राधा श्री राधा  भगवान शान्ति दूत बनकर पाण्डवो के लिए 5 गाँव मागने  धृतराष्ट्र की सभा मे आए  दुर्योधन बिना युद्ध के सुई की नोक के बराबर जमीन देने को तैयार नही हुआ। भगवान दुर्योधन का आतिथ्य स्वीकार न करके महात्मा विदूर का आतिथ्य स्वीकार करते है आगे सति चरित्र का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया गया। कथा मे दिनों दिन भक्तो की संख्या बढती जा रही है। कथा के प्रमुख यजमान एवं आयोजक कविता माथुर व अन्य माथुर परिवार तथा तारकेश्वर राय ने सुन्दर व्यवस्था कर रखी है और दूर से आए मेहमानो का स्वागत तथा महराज जी के हाथो आशिर्वाद दिलाकर भक्तो का मान बढ़ाया है। यह कथा प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक 11अगस्त तक चलेगी। आयोजक ने कथा मे समय से आने का अनुरोध किया है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें