#JaunpurNews : समोधपुर पीजी कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली | #NayaSaveraNetwork
- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का भी हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
सुईथाकला, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में हर घर तिरंगा अभियान 2024 के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकट के समोधपुर एवं ऊंचगांव में लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का संदेश दिया।
तत्पश्चात बहूद्देशीय सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर रंजीत कुमार पांडे ने कहा हमारा संकल्प अखंड भारत का था जिसे 14 अगस्त,1947 को साम्राज्यवादी शक्ति ब्रिटेन ने तोड़ दिया।आने वाली नई पीढ़ी के समक्ष यह लक्ष्य सदैव रहेगा कि हमारे पूर्वजों ने जिस अखण्ड भारत का सपना देखा था उसको पूर्ण किया जा सके। प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने भारत विभाजन के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया।
प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने भारत विभाजन की संपूर्ण स्थिति का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में वर्णन किया और इसे सांप्रदायिक राजनीति एवं उपनिवेशवादी अंग्रेजों की बांटों और राज करो की नीति का प्रतिफल बताया।
इस अवसर पर प्रो . लक्ष्मण सिंह डॉ.अवधेश कुमार मिश्रा,डॉ नीलमणि सिंह,डॉ.अविनाश वर्मा, डॉ.पंकज सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ वंदना तिवारी, डॉ. विकास यादव,डॉ.नीलम सिंह, डॉ जीतेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, संदीप सिंह, प्रीतेश सिंह, पंकज कुमार,गंगा सिंह आदि शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News