#JaunpurNews : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने मनाया अखण्ड भारत दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने सभी आयामों के साथ मिल कर अखण्ड भारत दिवस बड़े धूमधाम से श्री हनुमान मंदिर रामनगर भड़सरा के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947के पूर्व 14अगस्त 1947 की अर्धरात्रि को मो जिन्ना के नेतृत्व में भारत का बंटवारा हिंदुस्तान एवं पाकिस्तान का कर दिया गया।उस समय पर ध्यान दिया जाए तो 24 करोड़ हिंदू और 8 करोड़ मुस्लिम थे फिर भी हमारे देश के नेता, अंग्रेज, जिन्ना और गांधी की मिलिमार में देश को बात दिया गया। इससे पहले भी हमारे देश को 24 बार विभाजित किया गया है।श्री सिंह ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत को सात बार तोड़ा जिसमें अफगानिस्तान,नेपाल, भूटान,तिब्बत, लंका, वर्मा एवं पाकिस्तान को बाटा गया था। हमारा देश कैसे शक्तिशाली बने, हमारी तरफ कोई आंख भी न उठा सके, न हिंदू न हिंदुत्व की ओर और विश्व का नेतृत्व और मार्गदर्शन हिंदुस्तान करे। इसी क्रम डॉ सिंह ने कहा कि भारत को सुरक्षित सुदृढ़ बनाने हेतु हमें गांव गांव में समिति बनानी होगी। जात पात ऊंच नीच का भेदभाव मिटाना होगा। इसी क्रम में अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने संगठन के कार्यों और उसकी संरचना को कैसे मजबूत किया जाए उस पर प्रकाश डालते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि देश में आज वर्तमान स्थितियों पर ध्यान दे कि देश पर संकट क्या ? वह है इस्लाम, ईसाइयत,कम्युनिस्ट, सेकुलर हिंदू नेता जिन्हें अपने राष्ट्र से नहीं वोट बैंक से प्यार है।