'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले एवं विस्थापन का दर्द झेलने वाले नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि-पुष्पेन्द्र | #NayaSaveraNetwork
यह मात्र देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था, इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े, विस्थापन का दंश झेलना पड़ा, यातनाएं सहनी पड़ीं।
14अगस्त 1947 में धर्म के आधार पर हुआ देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।
अपने इतिहास को स्मृति में बसा कर, उससे सीख लेकर ही एक राष्ट्र अपने मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकता है और एक शक्ति के रूप में उभर सकता है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से इस दिवस को मनाने की परंपरा राष्ट्रनिर्माण की ओर उठाया गया मजबूत कदम है।
#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस
✍️पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#PartitionHorrorsRemembranceDay
#विभाजन_विभीषिका_दिवस