तिरंगा हमारे गौरव, गरिमा, राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता और अखंडता का प्रतीक है- जनसेवक पुष्पेन्द्र सिंह| #NayaSaveraNetwork



लहराता रहे तिरंगा🇮🇳बनी रहे देश की शान
अखण्ड रहे भारत सदा🇮🇳स्वतंत्र रहे संविधान

#IndianPride  🇮🇳
तिरंगा हमारे गौरव, गरिमा, राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता और अखंडता का प्रतीक है।तिरंगे को लहराना राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति हमारे समर्पण और विश्वास को दर्शाता है।
#HarGharTiranga अभियान तिरंगे के सम्मान के प्रति हमें प्रतिबद्ध करने, राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति और अधिक समर्पित रहने तथा राष्ट्रीय एकात्मता के सूत्रों को और मजबूत बनाने का माध्यम है। 
विगत 02 वर्षों की भांति माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने पुनः जन-जन से #हर_घर_तिरंगा अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।
आइए, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान से जुड़ें और अपने ज्ञात/अज्ञात राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए इस बार भी अपनी आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर पर ससम्मान फहराएं। अपनी एक सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड भी करें।
🇮🇳जय हिंद🇮🇳
✍️पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#TirangaForever 🇮🇳


नया सबेरा का चैनल JOIN करें