#JaunpurNews : संगोष्ठी में केन्द्रीय बजट पर हुई चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगंज महरुपुर जौनपुर में केन्द्रिय बजट पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के वाणिज्य और कला वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें रियायादव, अनुभव गिरी, आयुषी सिंह, निधि निगम, रुद्रप्रताप सिंह, स्वेता शुक्ला, प्रतीक सिन्हा, रुचि यादव, श्रद्धासिंह, परीक्षित मौर्या और प्रिंस सिंह ने अपने अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों के विचारों की प्रशंसा की एवं उन्हे केन्द्रीय बजट के मूल्यों से अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. डामितिक नेजारथ ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और केन्द्रिय बजट की विवेचनात्मक विशेषत को बताया। संगोष्ठी के संचालन में शिक्षकगण अमित पाठक, देव मिश्रा, अरसवगुप्ताः सुमा हरिकुमार एवम् सूर्यकांत तिवारी जी ने अहम योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।